बेसिक शिक्षा विभाग ने पांच से 12 जून तक परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप लगाने का निर्देश दिया था। पांच जून को समर कैंप शुरू होने के पीछे पर्यावरण के प्रति जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां प्राथमिकता के तौर पर कराई जानी थीं। इसके अलावा खेल-खेल में शिक्षा देने के मकसद से भी गतिविधियां तैयार की गईं थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने स्कूलों को समर कैंप से जुड़ी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया था। हालांकि इस दौरान लगातार 40 डिग्री के पार चला रहा तापमान बच्चों के लिए दिक्कत पैदा कर सकता था। अब समर कैंप का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद कुछ बच्चों ने गर्मी की छुटि्टयों में मौजमस्ती करने तो कुछ ने नानी-दादी और अन्य रिश्तेदारियों में जाने का प्लान बनाया है। कक्षा तीन में पढ़ने वाले सोनातालाब के छात्र सुमेर ने कहा कि वह नानी के घर जाएंगे। कक्षा चार के अंकित और दो की सुरभि का कहना है कि गर्मी की छुट्टी में घर पर ही रहकर पढ़ेंगे और खेलेंगे।
शिक्षा निदेशालय ने रद्द किया 1145 बेसिक स्कूलों में होने वाला समर कैंप Summer Camp
By -
June 03, 2024
0
शिक्षा निदेशालय ने रद्द किया 1145 बेसिक स्कूलों में होने वाला समर कैंप