व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
कैंप में पर्यावरण दिवस भी मनाया जाएगा। कैंप के लिए प्रधानाध्यापक को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बच्चों की पढ़ाई रुचिकर बनाने तथा शिक्षा से जोड़े रखने के लिए सीबीएसई के विद्यालय में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 12 तक के स्कूलों में भी समर कैंप का आदेश जारी किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए से कहा है कि समर कैंप में वाद विवाद, पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग गतिविधियों का आयोजन किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने समर कैंप आयोजित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक के लिए निर्देश जारी किया है। इसमें पर्यावरण व गैर शैक्षिक संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा। यह कैंप पांच जून से 11 जून तक किसी भी एक दिन आयोजित होंगे। आदेश आने के बाद से बेसिक शिक्षा विभाग ने कैंप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समर कैंप को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया था। लेकिन, विभाग ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया।
-एक न्याय पंचायत से एक स्कूल का होगा चयन
समर कैंप का आयोजन एक स्कूल में होना है, तो इसके लिए एक न्याय पंचायत से एक स्कूल का चयन होगा। अब नौ पंचायत से नौ स्कूल का चयन होगा।
-मिला है आदेश
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश सिंह ने बताया की आदेश मिला है। जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। पांच जून से 11 जून के बीच कैंप करवाना है। जिसमे साफ सफाई, स्वास्थ्य आदि के साथ ही पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा।