Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP BOARD EXAM कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

कमजोर विद्यार्थियों के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

प्रतापगढ़। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। इन विद्यार्थियों के लिए अलग पाठ्यक्रम तैयार कर शिक्षक विशेष कक्षाएं संचालित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कमजोर विद्यार्थियों के शिक्षण कार्यों की हर महीने मॉनिटरिंग होगी।

 शिक्षक इन विद्यार्थियों के शिक्षण कार्यों की रिपोर्ट तैयार करेंगे, ताकि इन बच्चों में हो रहे सुधार का पता चल सके। जिले में संचालित हो रहे माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई से विशेष प्रतिभाशाली व सामान्य से कमजोर विद्यार्थियों की पहचान की जाएगी। चयन के बाद कमजोर विद्यार्थियों के लिए विद्यालय स्तर पर विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। इन विशेष कक्षाओं के लिए शिक्षक अलग से पाठ्यकम तैयार करेंगे। 





इसके साथ ही इन विद्यार्थियों को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विशेष संबोधन दिया जाएगा। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की पहचान होने के बाद उनको विशेष तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा। विशेष कक्षाओं के संचालन के लिए सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा गया है। नई शिक्षा नीति के तहत कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर बनाने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

Post a Comment

0 Comments