UP B.Ed Entrance Exam 2024 बीएडः इस बार घट गए ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी

SARKARI RESULT
By -
0
बीएडः इस बार घट गए ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी

UP B.Ed Entrance Exam 2024


झांसी। बीएड को लेकर विद्यार्थियों का इस बार रुझान और घट गया है। बुंदेलखंड विवि की ओर से कराई जाने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश प्रवेश में इस बार 2.21 लाख छात्र- छात्राओं ने आवेदन करने के बाद फीस जमा की है। पिछले साल के मुकाबले इस बार ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी घट गए हैं।

बीयू ने इस साल बीएड में प्रवेश के लिए 10 फरवरी से पंजीकरण खोले थे। शासन ने दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 2,83,046 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से 2,21,323 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।
UP B.Ed Entrance Exam 2024

UP B.Ed Entrance Exam 2024


पिछले साल 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के बाद फीस जमा की थी। इससे स्पष्ट है कि पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 2.52 लाख अभ्यर्थी घट गए हैं। ऐसे में प्रदेश के बीएड कॉलेजों में कई सीटें खाली रह सकती हैं।

बीएड के अभ्यर्थियों की संख्या घट जाने से परीक्षा केंद्र भी कम हो गए हैं। पिछले साल प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीयू ने केंद्र बनाए थे। मगर इस बार 51 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनेंगे। ब्यूरो


Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)