इसी साल की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकारी नौकरियों के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त किया जाना चाहिए जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के पूरे पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया और पहले से ही होने वाली दो स्तरीय (टीयर-II) लिखित परीक्षा के साथ अंतिम चयन के लिए डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (वर्णनात्मक परीक्षा) को शामिल किया।
SSC CGL 2018 |
आयोग द्वारा परीक्षा पैटर्न में एक सबसे महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है जिसके तहत दो चरणों में होने वाली लिखित परीक्षा को ऑनलाइन कम्यूटर में परिवर्तित कर दिया गया। यह उन सभी छात्रों के लिए एक खतरे की घंटी है जो अभी भी कम्यूटर के साथ परीक्षा देने में सहज नहीं हैं क्योंकि इससे अब सभी को ऑनलाइन परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। टीयर -I की लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम भी बदल गया है। इसलिए उम्मीदवार को इन सभी बातों को ध्यान में रखकर खुद को परीक्षा के लिए तैयार करना होगा और उस पेपर की तैयारी पर ज्यादा ध्यान देना होगा जिसमें वो कमजोर हैं।
SSC CGL 2018 ऑनलाइन परीक्षा के समय इन बातों पर दें ध्यान
• चूंकि प्रश्न-पत्र अब ऑनलाइन में तब्दील कर दिया गया है इसलिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो पेपर देने से पहले प्रश्न पत्र में आए सारे प्रश्नों को एक नजर देख लें।
• SSC CGL की टियर I की परीक्षा में कुछ चार पेपर होंगे जिनमें 100 प्रश्न होंगें। इन पेपरों में जनरल इन्टेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वान्टेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिस कॉम्प्रिहेंशन की परीक्षा शामिल है। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा । परीक्षा में आने वाले सवालों का ध्यानपूर्वक उत्तर दें क्योंकि हर गलत जवाब देने पर नाकारात्मक अंकन (निगेटिव मार्किंग) होगा यानि हर गलत जवाब देने पर 0.50 अंकों की कटौती होगी।
• टीयर-I की परीक्षा देने के समय उम्मीदवार समय पहलू को भी दिमाग में रखें क्योंकि आपको 75 मिनट के अंदर 100 सवालों के जवाब देने हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले ही दिमागी तौर पर खुद को तैयार करना होगा और प्रत्येक विषय के लिए उसी के हिसाब से समय निर्धारित करना होगा।
• लिखित परीक्षा के दो स्तरों में सफलता अर्जित करने के बाद उम्मीदवार को अंग्रेजी / हिंदी के डिसक्रिप्टीव सवालों का ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से जवाब देना होगा। जो 100 नबंरों का होगा और इसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को सरसरी तौर पर एक बार पूरे प्रश्न पत्र पर निगाह डालनी चाहिए और उसके बाद जिनके उत्तर वह जानता है उसे पहले करना चाहिए। सवालों का जवाब देने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, पुस्तिका में जवाब देने से पहले एक बार जवाब को दिमाग में दोहरा लें।
• उम्मीदवार परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें और परीक्षा के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटिंग को लेकर आत्मविश्वास को बनाए रखें क्योंकि एसएससी सीजीएल परीक्षा इस साल से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह समझने के लिए उम्मीदवारों को इस संबंध में परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना पर भी निगाह डालनी चाहिए।
SSC CGL 2018 ऑनलाइन परीक्षा के दौरान क्या न करें
• उम्मीदवारों को परीक्षा की नई प्रणाली (कंप्यूटर आधारित) से डरना नहीं चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने परीक्षा में जाने से पहले एक शानदार अभ्यास किया हुआ है।
• उम्मीदवारों को नर्वस नहीं होना चाहिए और परीक्षा के दौरान प्रश्नों को देखकर खुद को इससे (नर्वस) दूर रखना चाहिए। परीक्षा देते समय सवालों को ध्यान पूर्वक देखें और तैयारी के साथ सवालों का जवाब देने की कोशिश करें ।
• उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागज, कैमरा या किसी अन्य ऐसी संदिग्ध सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होती है। यदि उम्मीदवार के पास इस तरह की सामाग्री पायी जाती है तो वह फँस सकता है और उसकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान किसी भी अन्य स्रोतों से नकल नहीं करनी चाहिए।
• उम्मीदवारों को सवालों के जवाब देते समय, समय को नहीं भूलना चाहिए और किसी विशेष प्रश्न का सवाल देने में ज्यादा समय खर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि सफल होने के लिए आपको निश्चित समय के अंदर सवालों के जवाब देने होंगे।
• उम्मीदवारों को तुक्का लगाकर सवालों के गलत जवाब नहीं देने चाहिए क्योंकि इससे आपकी निगेटिव मार्किंग होगी जिससे आपके द्वारा दिए गए सही उत्तरों पर भी फर्क पड़ेगा औऱ गलत जवाब देने से आपके लिए अगले दौर में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने पहले ही इस साल आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बदलाव किए हैं जिसमें डिसक्रिपप्टीव टेस्ट के साथ पहले से होने वाले बहु विकल्पीय प्रश्न शामिल होगें। उम्मीदवार को बदली हुई अधिसूचना पर एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए और जितनी अच्छी तरह हो सके टीयर I परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव को समझें और खुद को परीक्षा के लिए तैयार करें।