बेसिक शिक्षा: विद्यार्थियों का आंकड़ा दो करोड़ तक लाने के प्रयास में विभाग
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
प्रतिदिन की भरी हुई शिक्षक डायरी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें /
•हर दिन स्कूल आएं (शारदा) अभियान को दी जाएगी गति
•परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक कराएंगे प्रवेश
• 17 जून से चिह्नित किए जाएंगे ऐसे बच्चे, तैयारी हुई शुरू
लखनऊ : स्कूल न आने वाले बच्चों का परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराने के लिए एसएचएआरडीए (शारदा) यानी हर दिन स्कूल आएं अभियान को गति दी जाएगी। प्रदेश के 1.34 लाख परिषदीय स्कूलों में 1.92 करोड़ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इस आंकड़े को दो करोड़ पहुंचाने के प्रयास में है।
छह वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे उनका प्रवेश कराया जाएगा। कक्षा एक से कक्षा आठ तक इनका प्रवेश योग्यता के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को आधारभूत ज्ञान देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम की ओर से इस वर्ष दो चरणों में अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में 17 जून से 16 जुलाई तक और दूसरे चरण में एक अगस्त से महीने भर का अभियान चलेगा। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक लोगों के घर और आसपास ईंट के भट्ठे, ढाबा व होटल इत्यादि में ऐसे बच्चे चिह्नित किए जाएंगे जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं।
बच्चों को दो वर्गों में विभाजित किया जाएगा। पहला ऐसे बच्चे जो आज तक विद्यालय गए ही नहीं और दूसरा ऐसे बच्चे जिन्होंने किन्हीं कारणों से पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। तमाम बच्चे अपने छोटे भाई-बहनों की देखरेख के कारण स्कूल नहीं जा पाते। उनके माता-पिता को खेत या फिर कहीं और मजदूरी करने जाना होता है। ऐसे अभिभावकों को शिक्षक समझाएंगे कि अब छोटे बच्चों के लिए परिषदीय स्कूलों के परिसर में ही प्री-प्राइमरी स्कूल भी चलाए जा रहे हैं। मिड डे मील के साथ-साथ उन्हें तमाम निश्शुल्क सुविधाएं दी जा रही हैं।