मतगणना : प्रत्येक टेबल पर तैनात होगा गणित का शिक्षक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईओएस व बीएसए को लिखा पत्र, जल्द प्रक्रिया करने के लिए लगाई जाएगी ड्यूटी
बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव की मतगणना समय पर त्रुटि रहित हो सके, इसके लिए गणित के प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणित के शिक्षक की ड्यूटी होगी, जबकि एक-एक प्रवक्ता पर सात-सात टेबल की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। बुलंदशहर लोकसभा की बुलंदशहर, डिबाई, शिकारपुर, स्याना और अनूपशहर जबकि गौतमबुद्धनगर लोकसभा के लिए सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में वोट डाले गए थे। इसके बाद ईवीएम मशीनों को मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के बीच रखवाया गया था।
चार जून को होने वाली मतगणना के लिए अब अधिकारी तैयारी करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गणित के शिक्षक और प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणित के शिक्षक की तैनाती होगी, जबकि
मतगणना को सुगम और समय से पूरा करने के लिए तैयारी की जा रहीं हैं। गणित के शिक्षक और प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाने की योजना है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। - विवेक मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
सात-सात टेबल के ग्रुप बनाकर वोटों की कुल गिनती के लिए एक-एक प्रवक्ता की तैनाती की जाएगी। प्राइमरी स्कूल के गणित के शिक्षकों की तैनाती के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीएसए और गणित के प्रवक्ताओं की ड्यूटी के लिए डीआईओएस को पत्र लिखा गया है। मंडी परिसर में होगी दोनों लोकसभा के लिए
मतगणना बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर दोनों लोकसभा की मतगणना नई मंडी परिसर में की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। अधिकतम 31 राउंड में मतगणना को पूरा किया जाना है। प्रत्येक टेबल पर चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी वोटों की गिनती के लिए लगाई जाएगी