Teacher Attachment शिक्षिका की समस्या को देखते हुए किया गया अन्यत्र स्कूल में अटैचमेंट

SARKARI RESULT
By -
0
शिक्षिका की समस्या को देखते हुए किया गया अन्यत्र स्कूल में अटैचमेंट
श्रीमती कृतिका गोविन्द राव (स०अ०) प्रा०वि०सेखुई काफ, क्षेत्रः नौरंगिया, जनपदः कुशीनगर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, कुशीनगर को दिये गये प्रत्यावेदन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कुशीनगर के टीप आदेश दिनांक: 20.02.2024 एवं मौखिक निर्देश के क्रम में सम्बन्धित शिक्षिका की व्यक्तिगत समस्याओं को देखते हुए श्रीमती कृतिका गोविन्द राव (स०अ०) प्रा०वि०सेखुई काफ, क्षेत्रः नौरंगिया, जनपदः कुशीनगर को प्रा०वि०सिरसिया बुजुर्ग, विकास खण्डःनौरंगिया, कुशीनगर में शिक्षण कार्य हेतु नितान्त अस्थायी रूप से लगाया जाता है, जिस हेतु इनको कोई भी अलग से वेतन / मानदेय देय नहीं होगा।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)