GYAPAN RELATED TO STUDENTS NOMINATION विगत वर्ष से शैक्षिक सत्र 2023-24 में 20 से 295 तक कम छात्र नामांकन वाले 1144 विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के विरोध में ज्ञापन

SARKARI RESULT
By -
0
विगत वर्ष से शैक्षिक सत्र 2023-24 में 20 से 295 तक कम छात्र नामांकन वाले 1144 विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के विरोध में ज्ञापन

विगत वर्ष से शैक्षिक सत्र 2023-24 में 20 से 295 तक कम छात्र नामांकन वाले 1144 विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश से प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बहराइच ने आज जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक जी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा आदेश को निरस्त करने की मांग की।



जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने वार्ता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि जब विभागीय आदेश के कारण 20 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने के लिए वर्ष 2022-23 में 5 वर्ष के अधिकांश बच्चों का प्रवेश कर लिया गया तो फिर 6 वर्ष की आयु के बच्चे 2023 24 में पर्याप्त नही मिल सके। इस कारण नामांकन कम हुआ। कोरोना में ग्रामीण सपरिवार बाहर नौकरी से गांव वापस आये और अपने बच्चों का प्रवेश परिषदीय विद्यालय में करवा दिया फिर स्थिति सामान्य होने पर फिर सब सपरिवार वापस नौकरी करने चले गए। इस कारण भी नामांकन कम हुआ। इसके लिए शिक्षक कही से भी दोषी नही है। संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपना प्रतिकूल प्रविष्ट का आदेश वापस लेने की मांग की।

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जैसी कार्यवाही नही की जाएगी। शिक्षक प्रयास करके वर्तमान शैक्षिक सत्र में नामांकन गत वर्ष से अधिक कर लें।*

*प्राथमिक शिक्षक संघ ने सही फोरम पर वार्ता करके प्रकरण को निस्तारित करवा दिया है किसी को किसी तरह का कोई स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नही है।*

*प्रतिनिधि मण्डल में मेरे साथ तेजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक,कोषाध्यक्ष शशांक सिन्हा, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम,कोषाध्यक्ष चंचरीक पांडेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।*

*विजय कुमार उपाध्याय*
जिलामंत्री
प्राथमिक शिक्षक संघ -बहराइच

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)