Electrification In School सूबे के बिना बिजली वाले 8107 परिषदीय स्कूल होंगे रोशन, विद्युतीकरण के लिए 86.63 करोड़ रुपये की राशि जारी

सूबे के बिना बिजली वाले 8107 परिषदीय स्कूल होंगे रोशन, विद्युतीकरण के लिए 86.63 करोड़ रुपये की राशि जारी
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से कनेक्शन के निर्देश


प्रयागराज : बिना बिजली कनेक्शन के प्रदेशभर में संचालित 8107 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय नए सत्र में जगमग होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए 86.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अब तक इन स्कूलों के बच्चों को गर्मी में पसीना बहाना पड़ता था। बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण पंखे तक की सुविधा नहीं है।


सभी जिलों से कनेक्शन के लिए आवश्यक राशि की मांग की गई थी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से 27 मार्च को भेजे पत्र में बजट की मंजूरी देते हुए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से बिजली कनेक्शन जुड़वाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत कनेक्शन, वायरिंग और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति की कार्यवाही संबंधित जिले के डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से की जाएगी।

गोंडा के सर्वाधिक 683 स्कूलों में आएगी बिजली

कुल 8107 स्कूलों में 5611 बिजली पोल से 40 मीटर से अधिक दूर हैं। 2496 स्कूलों की दूरी पोल से 40 मीटर से कम है। इस सूची में गोंडा के सर्वाधिक 683 स्कूल हैं जहां बिजली कनेक्शन होगा। बस्ती के 398, सुल्तानपुर 338, प्रयागराज व सोनभद्र 278-278, जौनपुर 270, हरदोई 261, शाहजहांपुर 251, गाजीपुर 237, रायबरेली 208 और जालौन के 205 स्कूलों में विद्युतीकरण होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post