UP Board Result 2024: जानिए कब जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, 91 प्रतिशत उत्तर पुस्तिका हो चुकी है मूल्यांकित
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। UP Board result 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा कार्य से वाराणसी से गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल द्वारा हत्या किए जाने पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षक प्रमुख दो मांगें पूरी होने पर बुधवार को कार्य पर लौट आए।
इसी के साथ दिन भर में 22,67,882 कापियां जांची गईं। अब तक कुल 91 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। मृतक शिक्षक के परिवार को असाधारण पेंशन एवं उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल ले जाने से शिक्षकों को राहत की प्रमुख मांग पूरी होने पर बुधवार सुबह माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों की आवश्यक बैठक जीआइसी प्रयागराज में बुलाई गई।
इसमें शामिल विभिन्न गुटों के पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय, डा.रविभूषण, लालमणि द्विवेदी, डा.हरिप्रकाश यादव, महेश चंद्र, अरुण कुमार यादव, अनिल कुमार, उदयराज, अशोक कनौजिया ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो मांग पूरी होने पर वह छात्र हित में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन बहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले रहे हैं।
इसके अलावा पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता, हत्यारोपित पुलिस कर्मी के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कठोरतम सजा दिलाने तथा वाराणसी के राजकीय हाईस्कूल महगांव का नाम स्व. धर्मेंद्र कुमार राजकीय हाईस्कूल महगांव घोषित किए जाने की मांग के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक तथा यूपी बोर्ड सचिव को पत्र भेजा है।
इधर, बहिष्कार वापस लिए जाने के बाद मूल्यांकन सुचारु रूप से किया गया। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि अब तक कुल 2,61,25,001 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। कुल 259 केंद्रों में से 56 केंद्रों पर मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। तय सीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है। बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम अप्रैल तक जारी करने की सीमा तय की है।