UP board exam Result 2024 : अप्रैल अंत या मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद

SARKARI RESULT
By -
0
UP board exam Result 2024 : अप्रैल अंत या मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद
प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं शनिवार को समाप्त होंगी। इसी के साथ 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम का इंतजार शुरू हो जाएगा। वैसे बोर्ड सूत्रों की मानें और सबकुछ निर्धारित उम्मीद के मुताबिक हुआ और चुनाव आयोग की अनुमति मिल गई तो अप्रैल अंत या अधिकतम मई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित हो जाएगा। पिछले साल भी कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च को पूरा हुआ था और परिणाम रिकॉर्ड समय में 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था। इस साल 31 मार्च को मूल्यांकन समाप्त हो रहा। 

आंकड़ों पर एक नजर

■29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में

25,77,997 विद्यार्थी इंटर में

1.76 करोड उत्तर पुस्तिकाएं हाईस्कूल की

■ 1.25 करोड कॉपियो इंटरमीडिएट की

■1,47,097 परीक्षकों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)