TLM FUND टीएलएम के लिए 56 लाख रुपये का बजट जारी

SARKARI RESULT
By -
0

टीएलएम के लिए 56 लाख रुपये का बजट जारी

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 

बरेली, परिषदीय विद्यालयों में प्रभावी शिक्षण के उद्देश्य से टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के लिए 56 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे विद्यालयों में शिक्षा को रुचिकर बनाया जा सकेगा।

TLM FUND
TLM FUND

राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से बीएसए को जारी पत्र के मुताबिक जिले को टीएलएम के लिए 20 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से 56,75,100 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस धनराशि से शिक्षक अपने विषय से संबंधित टीएलएम जैसे- विभिन्न रंगों के चार्ट पेपर, कार्डशीट, मानचित्र आदि खरीद सकते हैं। 

विद्यालय स्तर पर खरीदे जाने वाली सामग्री के सुझावात्मक और अनुमानित मूल्य की सूची भी साथ भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि सामग्री सीखने-सिखाने के उद्देश्य से जुड़ी हो। सभी बच्चों की संख्यानुसार सामग्री की उपलब्धता हो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)