Teachers wmprotest from today till March 5 आज से पांच मार्च तक शिक्षक करेंगे विरोध-प्रदर्शन

SARKARI RESULT
By -
0
आज से पांच मार्च तक शिक्षक करेंगे विरोध-प्रदर्शन

विशेश्वरगंज (बहराइच)। विकास खंड मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक हुई। इस बैठक में समस्याओं पर मंथन करने के साथ एक से पांच मार्च तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सरकार लगातार नए आदेश जारी कर शिक्षकों को परेशान कर रही है। शिक्षकों की समस्याओं को सरकार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र की हाजिरी के साथ अन्य कार्य ऑनलाइन करने के आदेश को शिक्षक तब तक मंजूर नहीं करेंगे, जब




तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होंगी। बैठक में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक एक से पांच मार्च तक हाथों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। इसके बाद 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर एकत्रित होकर जिले के शिक्षक धरना-प्रदर्शन करने के साथ मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में भागीरथ तिवारी, अरविंद शुक्ला, विमलादेवी, अजय पांडेय, रामदेव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)