RO ARO Paper Leak: आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में UPPSC के परीक्षा नियंत्रक हटाये गए, इस पद पर हुआ तबादला

Study Adda
By -
0
RO ARO Paper Leak: आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में UPPSC के परीक्षा नियंत्रक हटाये गए, इस पद पर हुआ तबादला

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा को पेपर लीक के कारण निरस्त करने के बाद राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को हटा दिया है।

RO ARO Paper Leak:
RO ARO Paper Leak

तिवारी को राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी के पद पर भेजा गया है। उन्हें दायित्वों के निर्वहन और पर्यवेक्षण में शिथिलता का दोषी मानते हुए लोक सेवा आयोग से हटाकर राजस्व परिषद भेजा गया है।

गौरतलब है कि उप्र लोक सेवा आयोग ने बीती 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 दो पालियों में आयोजित की थी। परीक्षा के प्रश्न पत्र के कई प्रश्न इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें मिली थीं।

इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। शासन को उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा आयोग की रिपोर्ट के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को परीक्षा निरस्त करने का निर्देश दिया था।


Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)