एक मई से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
प्रयागराज । पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग के गठन समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की ओर से एक मई से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है। भारत सरकार के उप सचिव, कर्मचारी नेताओं की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
अफसरों ने पेंशन की समीक्षा के लिए गठित कमेटी की ओर से रिपोर्ट देने में देरी को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साथ ही रिपोर्ट तैयार करने के लिए और समय मांगा। हालांकि, हड़ताल स्थगित के फैसले का विरोध शुरू हो गया। सीओसी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय का कहना है कि इससे कर्मचारियों में रोष है।