Our Teacher Photo Frame शिक्षकों की उपलब्धियां बताएंगे ‘हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम’

SARKARI RESULT
By -
0
शिक्षकों की उपलब्धियां बताएंगे ‘हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम’

‘Our Teacher Photo Frame’ will tell the achievements of teachers
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की उपलब्धियां बताने के लिए फोटो फ्रेम लगवाए जाएंगे। हमारे शिक्षक फोटो फ्रेम में फोटो, शैक्षिक योग्यता, आवंटित कक्षा, मोबाइल नंबर और जीते गए पुरस्कारों का संपूर्ण विवरण होगा। फोटो फ्रेम लगाए जाने से शिक्षकों के प्रति न सिर्फ सम्मान का भाव बढ़ेगा बल्कि उनकी उपलब्धियां भी सभी के सामने आएंगी। राज्य शिक्षक पुरस्कार व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के बारे में अभिभावक व आसपास के लोगों को जानकारी मिलेगी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए हैं कि इन्हें शीघ्र विद्यालयों में लगवाया जाए। शिक्षकों की उच्च गुणवत्ता की फोटो खिंचवाई जाए और उसे अच्छे फोटो फ्रेम में लगवाया


जाए। सभी विद्यालयों में इसे लगवाने के लिए कुल 10.27 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। यह सभी फोटो फ्रेम कक्षा- कक्ष के भीतर लगाए जाएंगे ताकि विद्यार्थी, विद्यालय में प्रवेश करने वाले अभिभावक और निरीक्षण करने वाले अधिकारी इसे आसानी से देख सकें। अच्छे शिक्षकों को छांटकर उन्होंने किस तरह यह उपलब्धि हासिल की यह दूसरे शिक्षकों को भी बताया जाएगा और उन्हें पुरस्कार जीतने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यही नहीं स्कूलों में किए जा रहे नव-प्रयोगों को भी शिक्षक आपस में साझा करेंगे।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)