EHRMS Portal ऑनलाइन एरियर (अवशेष/अवरुद्ध/वेतन कटौती/निलम्बन बहाली एरियर…) के भुगतान हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया

SARKARI RESULT
By -
0
EHRMS Portal  ऑनलाइन एरियर  (अवशेष/अवरुद्ध/वेतन कटौती/निलम्बन बहाली एरियर…) के भुगतान हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया

*स्टेप 1*- मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

*स्टेप 2*- पोर्टल खुल जाने पर जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

*स्टेप 3*- जनरल में सबसे अंतिम ऑप्शन ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।

*स्टेप 4*- ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर क्लिक करने पर एरियर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।

*स्टेप 5*- एरियर पर क्लिक करने के बाद अप्लाई एरियर पर क्लिक करें।

*स्टेप 6*- अब सत्यापन एरियर (सत्यापन आदेश दिनांक,पत्रांक)/चयनवेतन मान आदेश का पत्रांक, दिनांक/अवरुद्ध वेतन बहाली, अवमुक्त आदेश पत्रांक, दिनांक आदि वांछित सूचनाएं भरकर अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी का मानव संपदा कोड भरें, चूज फ़ाइल में जाकर वांछित सम्बंधित आदेश की कॉपी को अटैच करें।

*स्टेप 7*- घोषणा पर क्लिक कर के सबमिट पर क्लिक करें।अब आपका एरियर अप्लाई हो चुका है, अब बी.ई.ओ. द्वारा फारवर्ड होने के बाद वह लेखा कार्यालय में शो होने लगेगा।

लेखा कार्यालय उक्त आवेदन के सापेक्ष कार्यवाही निष्पादित करते हुए अवमुक्त वेतन खाते में भेज देगा।











Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)