एक से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
Special communicable disease control campaign will run from 1st to 30th April
अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर साफ- सफाई और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करेंगी। दस्तक अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इन्फ्लुएंजा लाइन इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, कालाजार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। जहां मच्छर का प्रजनन पाया जाएगा, उन घरों की सूची भी बनाएंगी। विवरण निर्धारित प्रपत्र में संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी ताकि इन घरों को लक्ष्य करके भविष्य में भी अभियान चलाया जा सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाएंगे। इसकी जानकारी परिवार को भी देंगे। जिससे मरीज को अस्पताल जाने पर अलग से आभा नंबर न बनवाना पड़े।