Bank Holiday 31 मार्च को रविवार के दिन भी खुले रहेंगे बैंक, जानें एक अप्रैल को छुट्टी या काम

Study Adda
By -
0
31 मार्च को रविवार के दिन भी खुले रहेंगे बैंक, जानें एक अप्रैल को छुट्टी या काम
Bank Holiday:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।आरबीआई ने बयान में कहा कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।


पब्लिक डीलिंग नहीं होगी

हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन बैंकों की शाखाएं खुली रहती हैं। हालांकि उस दिन बैंक पब्लिक डीलिंग नही करते हैं। इसी प्रक्रिया के तहत बैंक शाखाओं के खुले रहने की वजह से वित्त वर्ष 2023-24 की रिसीविंग और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सकेगा। असल में देश वित्त वर्ष अप्रैल से मार्च तक होता है। इसलिए 31 मार्च को अकाउंट्स क्लोजिंग का दिन होता है। ऐसे में दिन कोई भी हो उस दिन सभी बैंक शाखाएं खुली रहती है। इसीलिए बैंक उस दिन पब्लिक के काम-काज बैंकों में नहीं होते हैं।

एक अप्रैल को रहेगी छुट्टी

31 मार्च को काम करने के बदले बैंक कर्मचारियों को एक अप्रैल को छुट्टी मिलती है। इसलिए इस बार भी एक अप्रैल को छुट्टी रहेगी। इसके अलावा होली को देखते हुए मार्च के आखिरी सप्ताह में भी बैंक बंद रहेंगे। ये है छुट्टियों की लिस्ट

  • 22 मार्च: बिहार दिवस
  • 23 मार्च: महीने का चौथा शनिवार
  • 24 मार्च: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • 25 मार्च: होली - धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी
  • 26 मार्च: याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर)
  • 29 मार्च: गुड फ्राइडे
  • 31 मार्च: रविवार को साप्ताहिक अवकाश
  • Tags:

    Post a Comment

    0Comments

    Post a Comment (0)