Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP BOARD EXAMINATION यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू

यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू

मिर्जापुर,संवाददाता।22 फरवरी से होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की ए एवं बी उत्तरपुस्तिकाओं को वितरण प्रारंभ हो गया है। उधर विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता रामपाल ने सादी उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण कार्य का जीआई पहुंच कर निरीक्षण भी किया।

नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटरमीडिएट के केंद्रीय कोठार से रूट चार्ट के अनुसार चुनार तहसी के कुल 30 परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तरपुस्तिकाओं को वितरण किया गया। बुधवार को 12 परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तरपुस्तिकाओं को वितरण किया गया। दोनों मंगलवार और बुधवार को मिलाकर कुल 24 परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तरपुस्तिकाओं को वितरण किया गया। परीक्षा केंद्र के अपने-अपने वाहनों के साथ पहुंचे केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्रीय कोठार के सहायक कोठार प्रभारी रवींद्र सिंह के निर्देशन में केंद्र के आवंटित परीक्षार्थी संख्या के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

केंद्रीय कोठार प्रभारी जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित के निर्देशन में निर्धातरित रूटचार्ट के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है। जनपद के 117 परीक्षा केंद्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कॉपियां वितरित की जाएंगी।चुनार तहसील के छह परीक्षा केंद्रों के साथ ही लालगंज तहसील के परीक्षा केंद्रों को गुरुवार को भी उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। 20 फरवरी तक केंद्रीय कोठार से कॉपियां को परीक्षा केंद्रों के कोठार तक भेजवा दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments