UP BOARD EXAMINATION 2024 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी न लगाये जाने के सम्बन्ध में

SARKARI RESULT
By -
0
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी न लगाये जाने के सम्बन्ध में।


विषयः- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी न लगाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषय के संदर्भ में सूच्य है कि इस कार्यालय के पत्रांकःपरीक्षा/14084-93/2023-24 दिनांक 15.02.2024 द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी निर्गत की गयी है, जिसमें कतिपय तदर्थ शिक्षकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लग गयी है।

प्रश्नगत प्रकरण में अवगत कराना है कि शासनादेश सं0-2373/15-5-2023-1601(696)/2019 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 नवम्बर 2023 द्वारा 07 अगस्त 1993 को या उसके पश्चात् नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवायें समाप्त कर दी गयी हैं।

अतः तदर्थ शिक्षकों से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्ष निरीक्षक / परीक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कार्य न लिया जाय और न ही उन्हें अन्य केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक हेतु कार्यमुक्त किया जाय, अन्यथा सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या का होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)