UP BOARD EXAM 2024 यूपी बोर्ड में प्रथम पाली की परीक्षा का समय बदला

Study Adda
By -
0
यूपी बोर्ड में प्रथम पाली की परीक्षा का समय बदला

Timing of first shift exam changed in UP Board

लखनऊ,  प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को शिक्षा निदेशक(माध्यमिक) के लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इसमें टोल फ्री नंबर-18001806607 और 18001806608 होंगे।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि छात्र-छाआओं की सुविधा के लिए इस वर्ष प्रथम बार पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह आठ बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे किया गया है। द्वितीय पाली का समय पूर्ववत अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक है। मंत्री ने शिविर कार्यालय में नवीनीकृत सभागार का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


UP BOARD EXAM 2024
UP BOARD EXAM 2024


छात्र यहां करें संपर्क
माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज में भी टोल फ्री नंबर होगा जिसका नंबर 18001805310 व 18001805312 है। ईमेल upboardexams2024@gmail.com, व्हाट्सएप नम्बर 9235071514 आदि पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)