UP Board Exam 2024: 1.46 लाख से अधिक ने छोड़ी गणित की परीक्षा, 4 पर FIR

Study Adda
By -
0

UP Board Exam 2024: 1.46 लाख से अधिक ने छोड़ी गणित की परीक्षा, 4 पर FIR

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

प्रयागराज. UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा से जुड़ी अहम खबर है. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. जिसके तहत आज यानी 27 फरवरी को प्रथम पाली में हाई स्कूल की गणित और इंटरमीडिएट की व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा आयोजित हुई. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल की ऑटोमोबाइल्स और इंटरमीडिएट की व्यवसाय अध्ययन वाणिज्य वर्ग व गृह विज्ञान की परीक्षा हुई. आज की परीक्षा में प्रदेश में कुल चार नकलची पकड़े गए.


हाईस्कूल में दो और इंटरमीडिएट में भी दो छात्र नकल करते पकड़े गए.

वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दोनों पालियों में मिलाकर 1 लाख 46 हजार 839 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. पहली पाली में कुल 21 लाख 26 हजार 179 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1 लाख 33 हजार 945 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 3 लाख 05 हजार 324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 12894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी.

पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी
पहली पाली में गोंडा जिले में दो, आजमगढ़ में एक और शाहजहांपुर में एक को मिलाकर चार फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. आज यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा 8269 परीक्षा केंद्रों और द्वितीय पाली की परीक्षा 5956 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. 28 फरवरी को हाई स्कूल की पहली पाली में संस्कृत और इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में हाई स्कूल की संगीत वादन और इंटरमीडिएट की चित्र कला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक व रंजन कला की परीक्षाएं होंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी ये जानकारियां.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)