टाइम एंड मोशन स्टडी वाले निर्धारित समय पर विद्यालय न पहुंचे शिक्षक तो कार्रवाई
Action will be taken if time and motion study teachers do not reach school on time.
आदेश न मानने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही गैर शैक्षणिक कार्यों को स्कूल की समाप्ति के बाद ही करने को कहा है। टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर सभी स्कूलों को 240 शिक्षण दिवस के लक्ष्य को पूरा करना पड़ेगा। बीएसए ने बताया कि पत्र मिला है। इसके अनुरूप सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।