School Time Changement जनपद में विद्यालयों के संचालन का समय बदला

Study Adda
By -
0
जनपद में विद्यालयों के संचालन का समय बदला

बदायूं: 5 फ़रवरी तक 10 से 3 बजे तक
(समय परिवर्तन दिनांक 02-02-2024 से दिनांक 05-02-2024 तक)

वर्तमान में जनपद में शीतलहर और तापमान को देखते हुए जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों

हेतु निम्नलिखित आदेश पारित किए जाते हैं:- 1) दिनांक 05 फरवरी, 2024 तक कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों/कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के मध्य ही किया जाएगा। कक्षाओं के संचालन में विद्यालयों द्वारा निम्न प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएंगे :-

विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव हेतु यथोचित / संभव प्रबन्ध किये जाएंगे।
Classes/Practicals/Exams हेतु विद्यार्थियों को बाहर /खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

• विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े, जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश की प्रामाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.budaun.nic.in पर चेक किया जा सकता है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)