Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

improve the condition and direction of council schools परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए अब अधिकारी एक नहीं पांच से दस विद्यालय लेंगे गोद

परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए अब अधिकारी एक नहीं पांच से दस विद्यालय लेंगे गोद

To improve the condition and direction of council schools, now officials will adopt not one but five to ten schools.

 फर्रुखाबाद, परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने इस बार नई पहल शुरू की है। अभी तक जो अधिकारी एक विद्यालय ही गोद लिये थे अब उनको पांच से दस विद्यालय गोद लेने होंगे। जिलाधिकारी ने 25 अधिकारियों की सूची बनाकर उन्हें 185 विद्यालय गोद लेने के निर्देश दिये हैं। 


बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, डीबीटी, मिड डे मील, समेकित शिक्षा आदि कई योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो इसके लिए योजनाओं का नियमित अनुसरण व शत प्रतिशत संतृप्तीकरण करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालय गोद लेने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कृ़षि अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग, जिला खाद्य एवं वितरण अधिकारी पांच पांच विद्यालय गोद लेंगे । सातों ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी दस-दस विद्यालय गोद लेंगे। वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 25 विद्यालय गोद लेंगे।

Post a Comment

0 Comments