यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर अपडेट करते रहना जरूरी है। इससे धोखाधड़ी और फ्रॉड के केस काफी हद तक काम हो जाते हैं। जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं और उनमें अपडेट नहीं है, उन्हें भी एक बार अपडेट करना जरूरी बताया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा की जा रही ये पहल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को ज्यादा आसान बनाने की है। अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। इसके बाद आप अपने एड्रेस, नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी से जुड़े हुए कई सारे चेंज आसानी से कर पाएंगे। हालांकि बायोमैट्रिक अपडेट करवाने के लिए अभी भी आपको आधार केंद्र जाना पड़ेगा और निश्चित शुल्क भी देना पड़ेगा।
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की फाइनल डेडलाइन 14 मार्च 2024 रखी गई है। इसके तहत वह सभी लोग अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं, जिनकी डिटेल अब तक अपडेट नहीं हुई है।
मुफ्त में कौन सी डिटेल की जाएगी अपडेट
अगर आपके आधार कार्ड पहले से बना हुआ है और उसमें आपका मोबाइल नंबर नाम या फिर पता गड़बड़ हो गया है तो आप उसे बड़ी आसानी 14 मार्च से पहले फ्री में अपडेट कर सकते हैं। अगर आप 14 तारीख तक आधार अपडेट नहीं करते हैं तो उसके बाद इन सभी अपडेट्स के पैसे देने पड़ेंगे।
आप चाहें तो बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। आज हम आपको इसी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए देखते हैं।
अगर आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर क्लिक करना होगा।
इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा।
इसके बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जिससे आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा।
यह वन टाइम पासवर्ड कुछ समय के लिए वैलिड रहता है। तो अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरना होगा।
एक बार वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई हो गया तो फिर आप आसानी से अपना डेमोग्राफिक डाटा अपडेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपडेट डेमोग्राफिक डाटा पर क्लिक करना होगा। अब आप यहां से अपनापता नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। इनमें से कुछ अपडेट करने के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट भी लगाने पड़ सकते हैं।
अपडेट करने के बाद सभी जानकारी को पूरी तरह चेक करने की वह सही-सही भरी गई है, इसके बाद आप अपनी रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें। इस तरह से आपका आधार कार्ड बिना पैसा लगाए आसानी से फ्री में अपडेट हो जाएगा। लेकिन यह सुविधा सिर्फ 14 मार्च 2024 तक उपलब्ध है।