CUET PG 2024: आवेदनों में सुधार के लिए आज खुलेगी करेक्शन विंडो, ये है लास्ट डेट, चेक करें नोटिस

Study Adda
By -
0

CUET PG 2024: आवेदनों में सुधार के लिए आज खुलेगी करेक्शन विंडो, ये है लास्ट डेट, चेक करें नोटिस


NTA To Open CUET PG 2024 Application Correction Window Today: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज यानी 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को खुलेगी.


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने फॉर्म भरा हो और अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हों, वे लिंक खुलते ही इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – pgcuet.samarth.ac.in.

इस तारीख तक मिलेगी ये सुविधा

वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि ये सुविधा आज यानी 11 फरवरी से मिलेगी और इसका फायदा 13 फरवरी 2024 को रात 11.50 बजे तक उठाया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी. आपको जो भी सुधार करना है, इसी समय सीमा के अंदर कर लें.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बारे में एनटीए ने कई सारे निर्देश दिए हैं. इनमें एक है कि ये वन टाइम फैसिलिटी यानी एक बार मिलने वाली सुविधा है इसलिए इसका फायदा संभलकर उठाएं. बार-बार आपको ये अवसर नहीं मिलेगा. ये भी जान लें कि इस काम के लिए एडिशनल फीस देनी होगी (जहां जरूरत होगी). ये फीस रिफंड नहीं होगी. सुधार के कॉलम के हिसाब से एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है.

कब होंगे एग्जाम

एनटीए इस परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 के बीच करेगा. एग्जाम विभिन्न सेंटर्स में कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा. ये भी समझ लें कि सब्जेक्ट, टेस्ट पेपर कोड, प्रोग्राम, यूनिवर्सिटी आदि में बदलाव इस दौरन किया जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऐड करने की सुविधा 23 फरवरी तक मिलेगी. इस बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने या अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)