Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

BalShramik Vidya Yojana: मजदूरी नहीं, शिक्षा की ओर बढ़ेंगे कदम! योगी सरकार देगी 14400 रुपये तक की आर्थिक मदद

BalShramik Vidya Yojana: मजदूरी नहीं, शिक्षा की ओर बढ़ेंगे कदम! योगी सरकार देगी 14400 रुपये तक की आर्थिक मदद
Regarding organizing the festival “Our Aangan-Our Children”.
देश के नागरिकों के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाती रहती है। ये सरकारी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। इस आलेख में यूपी की योगी सरकार की उस योजना की जानकारी दे रहे हैं जिसमें गरीब बच्चों को हर साल 14400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।दरअसल हम यहां श्रमिक विद्या योजना की बात कर रहे हैं।


नई दिल्ली। देश के नागरिकों के उत्थान और कल्याण के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाती रहती है। ये सरकारी योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। इस आर्टिकल में यूपी की योगी सरकार की उस योजना की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों को हर साल 14400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।


किस योजना में मिल रही 14400 रुपये की आर्थिक मदद 
दरअसल, हम यहां श्रमिक विद्या योजना की बात कर रहे हैं। यूपी सरकार की यह योजना खासकर गरीब बच्चों के उत्थान के लिए लाई गई है।




इस योजना में लड़कों को हर महीने 1000 रुपये और लड़कियों को 1200 रुपये दिए जाते हैं। श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। इस तरह एक वर्ष में लाभार्थी के खाते में 14400 रुपये तक की अधिकतम राशि सरकार की ओर से भेजी जाती है।


कौन-से लोग ले सकते हैं योजना का लाभ
8 से 18 आयु वर्ग के कामकाजी बच्चे/किशोर-किशोरी जो की संगठित या असंगठित क्षेत्र में कार्य कर अपने परिवार की आय में वृद्धि में सहयोग कर रहे हैं, योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें कृषि, गैर कृषि, स्वरोजगार, गृह आधारित प्रतिष्ठान, घरेलू कार्य व किसी प्रकार का भी अन्य श्रम शामिल है।


योजना से जुड़ी जरूरी बातें
इस योजना का लाभ इन पांच कैटेगरी में आने वाले बच्चों को ही मिलेगा-

ऐसे परिवार जहां-
माता या पिता या दोनों की मृत्यु हो चुकी हो|
माता या पिता या दोनों स्थाई रूप से विकलांग हो
महिला या माता/पिता की मुखिया हो|
माता या पिता या दोनों स्थाई किसी गंभीर असाध्य रोग से ग्रसित हो|
भूमिहीन परिवार


योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो


श्रमिक विद्या योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले यूपी सरकार के बाल श्रमिक विद्या योजना पोर्टल (https://www.bsvy.in/) पर आना होगा।

अब ऑनलाइन आवेदन के लिए (https://www.bsvy.in/Home/SignUp) पर साइन-अप आना होगा।

यहां लाभार्थी के अभिभावक या कोई दूसरा व्यक्ति अपनी जानकारी दे सकता है।

नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड की जानकारियां देने के बाद यूजर बनाएं पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड आईडी पासवर्ड के साथ अकाउंट लॉग-इन कर मांगी गई जानकारियों को भर कर सबमिट करना होगा।

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो https://www.bsvy.in/Home/ApplicationSearch पर रजिस्टर्ड आईडी खोज सकते हैं।


नोट- इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए (https://www.bsvy.in/Home/Index#DVAboutUS) पर विजिट कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments