पीलीभीत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की सर्दी में मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद सभी स्कूल खुले तो प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने पहुंच गए। सुबह से मौसम खराब होने के बाद भी छात्र-छात्राएं स्कूल गए थे।
शिक्षकों ने उसे कुर्सी पर बैठाकर अलाव के सहारे गर्माहट पहुंचाने की कोशिश की, हाथों की मालिश की। तब जाकर छात्रा होश में आ सकी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं के स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
लंबे अवकाश के बाद खुले थे स्कूल
जिला प्रशासन ने शीतलहर के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया हुआ था। मंगलवार से स्कूल सुबह दस बजे से खोलने के आदेश थे। सुबह जब स्कूल खुला तो गांव बरहा की छात्रा निशा भी कड़ाके की सर्दी में अपने स्कूल बरहा कंपोजिट विद्यालय पहुंच गई। स्कूल जाने पर वह कुछ ही देर में ठंड से कांपने लगी। देखते ही देखते उसकी तबियत बिगड़ने लगी और बेहोश हो गई। साथ की छात्राओं ने इसकी शिक्षकों को जानकारी दी।
जानकारी लगने पर शिक्षक छात्रा के पास पहुंचे। आनन-फानन लकड़ी जलाकर अलाव जलाया गया। शिक्षिका ने छात्रा की हाथों की मालिश की। तब जाकर वह होश में आ सकी। सूचना पर मौके पर पहुंचे छात्रा के माता-पिता उसे घर लेकर गए। छात्रा के साथ ठंड में हुई घटना से स्कूल के शिक्षकों में खलबली मच गई।
एसडीएम ने बीेएसए से ली जानकारी
विद्यालय में छात्रा के ठंड से जकड़कर बेसुध हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासन में भी खलबली मच गई। स्कूल में ठंड से अकडी छात्रा का वीडीओ वायरल होने के बाद अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से जानकारी ली। बताया गया कि उसको ठंड लग गई थी। बाद में सही होने पर घर भेज दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की उनको जानकारी नहीं है। स्कूल से पता किया जा रहा है क्या हुआ है।
डीएम के आदेश पर अवकाश घोषित
जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते फिर से अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर कक्षा एक से 12वीं तक स्कूलों में 28 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेगा। अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।