Winter Alert शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रयागराज समेत इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

Study Adda
By -
0

शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रयागराज समेत इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल


प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते 24 जनवरी को जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. एटा और रायबरेली में भी जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

हालांकि शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा. बता दें कि पूरा उत्तर प्रदेश इन दिनों प्रचंड शीतलहर की चपेट में है. पिछले 26 दिनों से स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं.

प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद रहने का आदेश जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे. आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का बीएसए ने आदेश दिया है. 25 जनवरी को पहले से ही हजरत अली जन्मदिन का घोषित अवकाश है, लिहाजा अब स्कूल 29 जनवरी को ही खुलेंगे. हालांकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के लिए स्कूल खुलेंगे.


उधर एटा और रायबरेली में भी शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का सितम लगातार जारी है. लिहाजा एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह ने अत्यधिक शीतलहर और भीषण ठण्ड के चलते एटा बीएसए को निर्देश दिया है कि जिले में 24 जनवरी को सभी बोर्डों के एक से आठवीं तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे. स्कूल में शिक्षण कार्य नहीं होगा। हालांकि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. राजधानी लखनऊ और आगरा में भी स्कूल बंद हैं. राजधानी लखनऊ में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने ऑनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दी है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)