UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारी तेज, सुरक्षा के लिए दिया जा रहा स्पेशल ट्रेनिंग

Study Adda
By -
0

UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारी तेज, सुरक्षा के लिए दिया जा रहा स्पेशल ट्रेनिंग


नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर तैयारी तेज है. इसके लिए पुरानी व्यवस्थाओं के साथ-साथ नवीन पहल भी की जा रही है. इसी क्रम में इस बार केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं की समुचित व्यवस्था देखने के लिए मास्टर्स ट्रेनर्स के माध्यम से तैयार किया जा रहा है.

उन्हें परीक्षाओं से जुड़ी एक से एक बारीक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि परीक्षा में किसी तरह की त्रुटि न हो. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 9 मार्च तक चलेंगी.

एग्जाम के लिए कुल 8,265 एग्जाम सेंटर

इस बार हाईस्कूल (29,47,325) और इंटरमीडिएट (25,77,965) में कुल 55,25,290 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में कुल 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, सवित्त परीक्षा केंद्र 3,479 और वित्तविहीन परीक्षा केंद्र 4,220 हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा में कुछ नई शुरुआत किए जा रहे हैं. इसी क्रम में परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने और बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं की व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्णय किया गया है.

नकल पर रोक के लिए स्पेशल सुरक्षा

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में प्रशिक्षण चल रहा है. प्रत्येक जिले के लिए तीन मास्टर्स ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है, जो ऑडियो-वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं से संबंधित हर बारीक जानकारी मुहैया करा रहे हैं. इसमें उन्हें नकल रोकने, व्यवस्था बनाए रखने, प्रश्नपत्रों की सिक्योरिटी, उत्तर पुस्तिकाओं की देखरेख समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.


सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस बार कुछ और नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं. इनमें पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं में सुरक्षात्मक क्यूआर कोड, लोगो, कवर पेज पर उनकी कोडिंग की गई है. जबकि, पेज नंबर के साथ-साथ इस बार पिछले वर्ष में उपयोग किए गए कलर्स से अलग चार कलर्स में इन्हें पब्लिश कराया गया है. इसके अलावा पहली बार कक्ष निरीक्षकों के लिए एक सुरक्षित क्यूआर कोड भी जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही इस बार उन्हें क्रमांक युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे कक्ष निरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी.

इनपुट-आईएएनएस

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)