Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UDISE DATA FEEDING यू डायस पर डाटा फीड न करने पर 16 विद्यालयों को नोटिस

यू डायस पर डाटा फीड न करने पर 16 विद्यालयों को नोटिस

फर्रुखाबाद, संवाददाता। यू डायस पर स्कूल, शिक्षक और छात्रों की प्रोफाइल ऑनलाइन अपलोड न करने पर 16 विद्यालयों को नोटिस जारी किए हैं। जिले के कई विद्यालय शासन के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं।


शासन की मंशा है कि जिले के समस्त विद्यालयों का डाटा एक क्लिक करने पर उपलब्ध हो जाए। इसके लिए बीते कई माह से जिले में कार्य किया जा रहा है। यू डायस पोर्टल पर स्कूलों की प्रोफाइल, शिक्षकों की प्रोफाइल और छात्र -छात्राओं की प्रोफाइल का पूरा विवरण यू डायस पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। लेकिन जिले के कई विद्यालय इसमें हीलाहवाली दिखा रहे हैं। इसमें श्रीराम इंटर कालेज, बीपी कल्पना बालिका विद्यालय जौरा, वीरपति आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीलपुर, विद्यावती आदर्श जूनियर हाईस्कूल, विद्यावती आदर्श प्राथमिक विद्यालय, श्री जयवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आधुनिक महिला एंड बाल शिक्षा निकेतन, नेहरू हेयर सेकेंडरी स्कूल अताईपुर, राबिया खातून मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल, एसडी इंटरनेशनल स्कूल, अमर ज्योति इंटर कालेज, दयानंद इंटर कालेज, गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज, जनता भारतीय हायर सेकेंडरी स्कूल, जनता इंटर कालेज खंडौली और योगेंद्र सिंह ह्रदेश कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एन पी सिंह ने अब इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को 31 जनवरी तक हर हाल में डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि डाटा अपलोड न करने वाले प्रधानाचार्य कर्रवाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे।


Post a Comment

0 Comments