TGT PGT VACANCY टीजीटी-पीजीटी में विशेष वर्ग की 60 में 55 सीटें खाली

टीजीटी-पीजीटी में विशेष वर्ग की 60 में 55 सीटें खाली

55 out of 60 seats of special category vacant in TGT-PGT

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2021 में विशेष वर्ग के 60 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयन के लिए काउंसिलिंग बुधवार को शिक्षा निदेशालय में हुई।

विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे की इन सीटों के सापेक्ष मात्र पांच अभ्यर्थी अर्ह मिले। शेष 55 सीटें योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण खाली रह गईं।

कई सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग के लिए पहुंच गए थे जिन्हें लौटा दिया गया। उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-दो प्रमोद कुमार ने बताया कि विशेष वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण टीजीटी के 58 और पीजीटी के दो पद खाली रह गए थे। इसके अलावा टीजीटी-पीजीटी 2016 व 2021 के रिक्त पदों पर चयन के लिए दोबारा काउंसिलिंग की भी तैयारी चल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post