यूपी के प्राइमरी स्कूलों का अगले माह सेफ्टी ऑडिट, सुरक्षा और सुविधाओं के 28 मानकों पर होगी स्कूलों की जांच
यूपी के प्राइमरी स्कूलों का अगले माह सेफ्टी ऑडिट
सुरक्षा और सुविधाओं के 28 मानकों पर होगी स्कूलों की जांच
बाल अधिकार आयोग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जारी किए हैं निर्देश
लखनऊ । यूपी में प्राइमरी स्कूलों का अगले महीने सेफ्टी ऑडिट होगा। इसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से प्राइमरी स्कूलों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का चाक-चौबन्द कराना है।
इसके तहत प्राइमरी स्कूलों की 28 बिंदुओं पर जांच की जायेगी। सेफ्टी ऑडिट में स्कूल की बाउंड्री, भवन के फाउंडेशन, कॉलम, बीम, स्लैब, फ्लोर, वॉल, दरवाजे, विंडो, सीढ़ियां, टॉयलेट, फायर ऐंड इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, फ्लड सेफ्टी आदि का परीक्षण किया जायेगा।
राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन के आधार पर सेफ्टी ऑडिट का निर्णय किया गया है। गाइडलाइन में बच्चों की सुरक्षा के नियम बताए गए हैं और उसे प्रत्येक स्कूलों के लिए अनिवार्य बताया गया है।