Republic Day 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी, देखें

Imran Khan
By -
0
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी, देखें
 गणतंत्र दिवस : 26 जनवरी को कार्यालयों में 8:30 बजे और स्कूल-कॉलेजों में 10 बजे होगा झंडारोहण

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में जारी किया शासनादेश


लखनऊ । प्रदेश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। सरकारी संस्थाओं में 8.30 बजे और स्कूल व कॉलेजों में 10 बजे झंडारोहरण किया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद राममय हो चुके प्रदेश में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर भी योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार अमृतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 

जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम के लिए एक परामर्श समिति का गठन किया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, विभिन्न समाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थाओं और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। इनकी देखरेख में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाए। 

देश के युवाओं को 'मेरा युवा भारत' ऐप के बारे में जागरूक करने व इससे जोड़ने के लिए प्रेरित करने की मुहिम भी छेड़ी जाएगी।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निर्पेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पर बल दिया जाएगा। राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के बलिदान को नमन किया जाएगा और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।



26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने सम्बन्धी शासनादेश जारी, देखें







 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)