Pareeksha Pe Charcha परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी बने नोडल

Imran Khan
By -
0
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी बने नोडल
बलियाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोर्ड एग्जाम से पहले बच्चों के परीक्षा के तनाव को दूर करने और उन्हें सफलता के लिए प्रेरणा देने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में सीधे परीक्षार्थियों से संवाद करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में 17 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। 25 हजार से अधिक बच्चों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूल बंद होने से विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि समय से छात्रों का पंजीयन कर लिया जाएगा। स्कूल बंद होने से कुछ दिक्कत जरूर हो रही है। परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई है। इसमें छह से 12 तक के बच्चे शामिल होते हैं।


ऐसे होगा पंजीकरण
परीक्षा पे चर्चा 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स और टीचर्स आफिशियल वेबसाइट पर जाकर सवालों का जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स का कक्षा छह से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल भी पूछ सकते हैं। अपना सवाल अधिकतम 500 शब्दों में लिखकर भेज सकते हैं। इसका उत्तर पीएम मोदी द्वारा दिया जाएगा। बच्चों के साथ ही इस कार्यक्रम में टीचर्स के साथ ही पैरेंट्स भी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में 2050 लोगों को चुना जाएगा और उन्हें मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)