शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, डीएम ने कर दी छुट्टी की घोषणा, दो जिलों में 30 जनवरी तक स्कूल बंद
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अभी राहत नहीं मिलने के आसार जताए हैं। रविवार को फिर कई जिलों में पूरा दिन धूप नहीं निकली और शीतलहर के चलते लोग ठिठुरते रहे।
सर्दी को देखते हुए दो जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जबकि कुछ जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। गोरखपुर में डीएम कक्षा आठ तक के स्कूलों की 30 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं लखीमपुर खीरी जिले में भी सर्दी को देखते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आदेश पर कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टियां 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर कक्षा आठ तक के बच्चों की 30 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। सभी बोर्ड के स्कूलों पर यह आदेश लागू रहेगा। बीएसए ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों की छुट्टी रहेगी जबकि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूलों में रहकर विभागीय कामकाज पूरा करेंगे। वहीं बीएसए ने यह भी कहा है कि निजी स्कूल अगर चाहें तो शिक्षकों को स्कूल बुला सकते हैं।
बदायूं में 10 से तीन तक बजे तक खुलेंगे स्कूल
बदायूं डीएम मनोज कुमार ने शीतलहर के दृष्टिगत सभी बोर्ड के विद्यालयों का समय परिवर्तन किया है। डीएम ने कहा कि 31 जनवरी तक 12 वीं तक के सभी स्कूलों में 10 बजे से तीन बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएं। ठंड से बचाव का प्रयास किया जाए। छात्र-छात्राओं को खुले में न बैठाया जाए। ड्रेस पहनकर आने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। छात्र-छात्राएं वह कपड़े पहनकर स्कूल जाएं जो सर्दी रोकने में सक्षम हों।
लखनऊ में 12 के सभी स्कूलों की शुरु हुई ऑनलाइन कलास
यूपी में शीतलहर का प्रकोप अभी जारी है। शीतलहर के चलते लखनऊ में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में तीन फरवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश जारी किया गया है। लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं, उनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच होगा। डीएम ने आदेश में कहा है कि सर्दी से छात्रों को बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन को पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी।