Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

enrollment of school children स्कूली बच्चों के नामांकन में यह जनपद रहा नंबर एक

स्कूली बच्चों के नामांकन में यह जनपद रहा नंबर एक

This district remained number one in enrollment of school children


लखनऊ। प्रदेश में पठन-पाठन व स्कूली बच्चों (14 से 18 साल) की शिक्षा में अपेक्षाकृत सुधार हो रहा है। देश में जहां इस आयु वर्ग के 86.8 फीसदी बच्चों का नामांकन विभिन्न विद्यालयों में हैं, वहीं वाराणसी में कुल 91.2 फीसदी बच्चों का नामांकन हुआ है। हाथरस में बच्चों का कुल नामांकन 81.07 फीसदी ही है। यह आंकड़े प्रथम संस्था की ओर से हाल ही में जारी असर-2023 की रिपोर्ट में सामने आए हैं। संस्था की ओर से देश के 26 राज्यों व 28 जिलों में 14 से 18 साल के बच्चों की शैक्षिक स्थिति का सैंपल सर्वे किया गया था। इसमें के वाराणसी व हाथरस ग्रामीण में भी सर्वे किया गया। रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में 30.6% बच्चे सरकारी स्कूलों में व बाकी प्राइवेट व अन्य शैक्षिक संस्थानों में नामांकित हैं। 16.8% लड़के व



18.8% लड़कियां किसी भी शैक्षिक संस्थान में नामांकित नहीं हैं। वाराणसी में 82% बच्चे दूसरे स्तर तक की किताब पढ़ लेते हैं। 91.5% युवाओं के घर में स्मार्टफोन है, 93.7% युवा स्मार्टफोन चलाने में सक्षम हैं। 70.5% युवा सप्ताह में कम से कम एक शैक्षिक गतिविधि के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं और 90.5% सोशल मीडिया के लिए करते हैं।

दूसरी ओर, हाथरस में कुल नामांकित 81.7% बच्चों में 27.7% सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में नामांकित हैं, जबकि 18.3% कहीं नामांकित नहीं हैं। 73% बच्चे दूसरे स्तर तक की किताब पढ़ लेते हैं। हाथरस में 89.2% युवाओं के घर में स्मार्टफोन है। 93.1% युवा स्मार्टफोन का प्रयोग करने में सक्षम हैं। इसमें 54.1 फीसदी युवा सप्ताह में कम से कम एक शैक्षिक गतिविधि के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments