CTET Exam 2024: इस तारीख के बाद जारी होगी सीटेट परीक्षा की सिटी स्लिप, ctet.nic.in पर देखें अपडेट
CTET Exam City Intimation Slip 2024: सीटेट यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सिटी स्लिप जल्द ही जारी होने वाली है। केंद्र स्तर पर होने वाली इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई यानी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करता है, उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे किस तारीख के बाद जारी होगी परीक्षा की सिटी स्लिप सीटेट एडमिट कार्ड 2024 - CTET Admit Card 2024 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी करेगा।
CTET Exam City Intimation Slip 2024 |
CTET प्री-एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड (CTET Pre Admit Card 2024 Download) करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सक्रिय हो जाएगा।
CTET 2024 Exam City Slip Date
पिछले रुझानों के अनुसार, CTET परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा से लगभग 20 दिन पहले जारी की जाती है, इसके जारी होने की कोई निश्चित तारीख नहीं होती है। CTET 2024 Exam का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होने वाला है। इस लिहाज से सिटी स्लिप आज से कल तक में कभी भी जारी की जा सकती है।
सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें - Ctet 2024 Admit Card How to Download
रही बात CTET Hall Ticket 2024 की, तो यह परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सीटीईटी 2024 प्री-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा शहर के बारे में जानकारी शामिल होगी, जिससे उम्मीदवार यात्रा और आवास की योजना बना सकेंगे।