अटल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को
प्रयागराज। कोरांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय के लिए 280 बच्चों की प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को होगी। कोरोना काल में अनाथ हुए उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दी जाएगी।
सहायक श्रमायुक्त लालाराम के अनुसार कक्षा छह में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म एक मई 2012 से पहले तथा 31 जुलाई 2014, कक्षा नौ के लिए बच्चे का जन्म एक मई 2009 तथा 31 जुलाई के बाद नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के लिए प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा जिला श्रम विभाग के कार्यालय में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रयागराज मंडल के चारों जिलों में प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी।