मानव संपदा पोर्टल पर एरियर मॉड्यूल हुआ ओपन
Arrears module opened on Manav Sampada portal
1️⃣ BEO लॉगिन पर एरियर की अवधि को प्रमाणित करने के लिए रिमार्क को ड्रॉप डाउन में ऑप्शन दिया गया हैं।
2️⃣ BEO, AO लॉगिन पर कर्मचारी की एरियर हिस्ट्री में एप्लीकेशन देखने के लिए व्यू का बटन लगा दिया गया है। जो pdf मे खुलेगा।
3️⃣ BEO लॉगिन पर एरियर अग्रसारित करते समय निर्धारित दस्तावेज अपलोड करने का ऑप्शन खोल दिया गया हैं।
4️⃣ BEO,AO पर एरियर एप्लीकेशन स्टेटस ओर रिमार्क देखने का ऑप्शन दिया गया है।
5️⃣. AO लॉगिन पर एप्लीकेशन कर्मचारी को Return करने का ऑप्शन बंद कर दिया गया है। (रिर्टन करने पर समाप्त न होकर beo की आईडी पर वापस दिखेगा)
6️⃣ टीचर की लॉगिन पर रिटर्न एप्लीकेशन पुनः संशोधित कर पुनः कार्यवाही हेतु संबंधित beo को भेजने का ऑप्शन दिया गया है।
7️⃣ कर्मचारी लॉगिन पर एरियर स्टट्स देखने के साथ साथ अपलोड डैक्यूमेंट देखने का ऑप्शन दिया गया हैं।
धन्यवाद.. 🙏🏼