Weather update: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के बीच IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कई जगह स्कूलों में छुट्टी

Imran Khan
By -
0
Weather update: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के बीच IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कई जगह स्कूलों में छुट्टी




यूपी UP में कोहरे का सितम जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में जहां गलन काफी बढ़ गई है. वहीं कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगह दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है और सड़कों पर वाहन एक दूसरे से टकरा रहे हैं.गुरुवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश uttar pradesh के अन्य स्थानों में एक बार फिर घने कोहरे की चादर दिखाई दी और बाहर निकलना मुश्किल हो गया. देर रात से ही प्रदेश के मथुरा, मेरठ, सहारनपुर,


गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली आदि जनपदो में घना कोहरे का असर देखा गया. इसके बाद सुबह भी यही स्थिति देखने को मिली. जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

इस बीच कई जनपदों district में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल school बंद कर दिए गए हैं. भयंकर शीतलहर और घने कोहरे की वजह से बागपत, मैनपुरी, आगरा, समेत कई जनपदों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. बागपत में जिलाधिकारी DM ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 29 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों school का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी DM इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के स्कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति है. कई जनपदों में कोहरा काफी खतरनाक स्थिति में रहने के आसार हैं. नए साल year के पहले दिन बादलों का असर देखने को मिलेगा. 1 और 2 जनवरी 2024 को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश Rain की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश uttar pradesh में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस वजह से पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है. गलन में भी इजाफा होगा. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा /

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)