UP School Winter Vacation: यूपी में सर्दी का सितम, प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित

Imran Khan
By -
0

UP School Winter Vacation: यूपी में सर्दी का सितम, प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित


Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मौसम में शीतलहर का असर काफी बढ़ने लगा है. सुबह और शाम के साथ अब दिन में भी गलन में इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग ने साल के अंत के साथ नए साल में पारा और गिरने की संभावना जताई है.


इसके साथ ही कई जनपदों में बारिश के भी आसार हैं. ऐसे में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावक टोपी, स्वेटर-कोट, दस्ताने के साथ बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं, जिससे वह शीतलहर से बच सकें. ऐसे में अब प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों का निर्णय किया गया है. ये छुट्टियां साल के अंतिम दिन यानी 31 जनवरी से शुरू हो जाएंगी. बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दी गई जानकारी

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बदलते मौसम और कंपा देने वाली ठंड के मद्देनजर सरकार ने छुट्टियों के लिए फैसला किया गया है. इसके अंंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में जाड़े की छुट्टियों की शुरुआत 31 दिसंबर से होगी, जो नए साल में 14 जनवरी तक रहेंगी. जाड़े की छुट्टियों का निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से भेजा गया है. इसमें मौसम परिवर्तन को देखते हुए निर्णय किया गया है. इसके मुताबिक सक्षम प्राधिकारी समय परिवर्तित भी कर सकेंगे.

यूपी से 10 हजार निर्माण श्रमिक भेजे जाएंगे इजराइल, हर जनपद के इच्छुक लोगों का होगा चयन, लाखों में वेतन

शीतलहर में स्कूलों के समय में बदलाव

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शीतलहर के मद्देनजर हर साल समय बदल दिया जाता है. जाड़े की शुरुआत के साथ स्कूलों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होता है. हालांकि शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के कारण इस दौरान भी छोटे बच्चों को दिक्कत होती है. वहीं स्कूल खुलने के बाद दिन की शुरुआत 15 मिनट प्रार्थना सभा व योगाभ्यास कराया जाता है. अब आने वाले दिनों में गलन में और इजाफा होने के मद्देनजर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है.

अत्याधिक ठंड की स्थिति में छुट्टियों में इजाफा

शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पिछले वर्ष दिसंबर से इस वर्ष जनवरी माह के दौरन पूर्व में घोषित छुट्टियां बढ़ा दी गई थी. ये आदेश सभी प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और मदरसों पर लागू किए गए थे. इस बार 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. मकर संक्रांति के बाद से मौसम में बदलाव शुरू होता है और जाड़े का असर धीरे धीरे कम होने लगता है. इसलिए फिलहाल इस तारीख तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. मौसम की परिस्थितियों के मुताबिक इसमें परिवर्तन किया जा सकता है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)