UP BOARD EXAM CENTRE बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर 30 दिसंबर तक मांगे प्रत्यावेदन

Study Adda
By -
0

बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर 30 दिसंबर तक मांगे प्रत्यावेदन

Board seeks submissions till 30th December on determination of examination centres.


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 127 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन, संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रधानार्चा को इस पर कोई आपत्ति है तो वह 30 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर इसे दर्ज करा सकते हैं।

निर्धारित किए गए केंद्रों पर 76436 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


यूपी बोर्ड ने 22 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी। इनमें से कई विद्यालय ऐसे थे जिनके विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र निर्धारित मानक के विपरीत कई किमी दूर बना दिए गए थे। कई विद्यालय संचालकों ने अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रत्यावेदन किया। कई प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने अपने कॉलेजों को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का अनुरोध किया था। इस तरह की कई आपत्तियों व प्रत्यावेदनों का जिला परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति द्वारा निस्तारण कर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची तैयार कर दी गई। अंतिम सूची के अनुसार अब जिले में 131 के स्थान पर 127 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। बोर्ड परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक समाप्त हो जाएंगी। इस बार मथुरा में कुल 76436 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से हाईस्कूल में 37908 और इंटर में 38528 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची को परिषद की वेबसाइट पर अवलोड कर दिया गया है। परिषद ने आपत्ति के लिए 30 दिसंबर तक की समय सीमा तय की है। इसके बाद किसी भी आपत्ति या प्रत्यावेदन पर परिषद कोई विचार नहीं करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)