Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Salary Ban By BSA बीएसए ने 74 स्कूलों के करीब 250 शिक्षकों का रोका वेतन

बीएसए ने 74 स्कूलों के करीब 250 शिक्षकों का रोका वेतन


जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने इस पर कार्रवाई करते हुए 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले 74 विद्यालयों के करीब ढाई सौ शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही उपस्थिति कम होने का स्पष्टीकरण मांगा है।


40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों में अमावा में नौ, बछरावां में सात, छतोह में दो, डलमऊ में आठ, डीह में दो, गौरा में छह, खीरों में पांच, लालगंज एक ,महाराजगंज में दो, शहर में चार, राही में दो, सलोन में पांच, रोहनिया में तीन, सरेनी में दो, सतांव में सात, शिवगढ़ में चार, ऊंचाहार में चार सहित जिले के 74 विद्यालय शामिल है। इन विद्यालयों में बच्चो की उपस्थित 40 प्रतिशत से कम पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। इन सभी विद्यालयों के करीब 250 शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Read more news like this on
www.basickamaster.in

Post a Comment

0 Comments