सीडीओ सुमित यादव जनपद स्तर पर गठित कंट्रोल रूम के माध्यम से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की निगरानी कर रहे थे। नवम्बर 2023 में दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के आधार पर जिले के 701 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम दर्ज है। इसको लेकर बीएसए अजीत कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ समस्त कार्यरत अध्यापकों, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों से विद्यालय में उपस्थिति कम होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांग लिया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर इस कार्यालय में स्पष्टीकरण उपलब्ध करा दें। साथ ही यह भी कहा कि विद्यालय में उपस्थिति कम होने का कारण क्या है। इसके अलावा अध्यापकों ने उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपने स्तर से क्या प्रयास किए हैं। निर्देशित किया कि विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाए जाने के लिए आवश्यक प्रयास करें, अन्यथा की स्थिति में दिसंबर में विद्यालय की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम मिली तो जिम्मेदारों के वेतन भी रोक दिए जाएंगे।
Less Attendence In School बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम होने पर 701 विद्यालयों को नोटिस
By -
December 22, 2023
0
बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम होने पर 701 विद्यालयों को नोटिस
Notice to 701 schools if children's attendance is less than 50 percent
जिले के 701 विद्यालयों को बच्चों की औसत उपस्थिति 50 फीसदी से कम होने पर बीएसए ने नोटिस थमा दिया। उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण भी देने को कहा है। इसके अलावा ये भी पूछा है कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए गए।