FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 27 दिसंबर 2023

Imran Khan
By -
0
FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 27 दिसंबर 2023



*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 27.12.2023 सप्ताह 18 दिवस 2 *
*🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*

FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4
FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4


*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)*
मैंने देखा- बच्चों को कुछ देर चुपचाप रहकर चारों तरफ की चीजें देखने के लिए कहें। अब कहें, आज मैंने देखा पंखा। अब हर बच्चे को बारी-बारी बताना होगा कि मैंने देखा....। हर एक की बताई हुई चीजें अलग होनी चाहिए। https://youtu.be/_jDWQ4XTZh8
*🕰️बातचीत (5 मिनट)* मेरा दोस्त कहानी पर चर्चा करें एवं बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
मेरा दोस्त कहानी बच्चों को हाव-भाव से सुनाएँ और कहानी पर चर्चा करें। बोढ पर कहानी लिखकर अँगुली वाचन करें। कुछ बच्चों को कहानी पढ़ने का मौका दें।
*🕰️शब्द भंडार के खेल (20मिनट)* बच्चों से कहें कि पिकनिक पर जाने के लिए वह क्या-क्या तैयारी करेंगे? छोटे-छोटे समूह में उसकी एक सूची बनाएँ। सभी समूह को एक-दूसरे को अपनी-अपनी सूची पढ़कर सुनाने के लिए कहें
*🕰️लेखन (10 मिनट)* पिकनिक शब्द पर जो सूची बनाई है. उनमें से कोई पाँच शब्द चुनकर चार लाइन का एक अनुच्छेद लिखने को कहें। आप बच्चों को अनुच्छेद का उदाहरण ब्लैकबोर्ड पर लिखकर दिखाएँ।
*📊 गणित* 
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट)* बड़े समूह में चर्चा करें कि आपने ऐसी कौन-कौन-सी वस्तुएँ देखी हैं जो पानी के ऊपर तैरती व डूब जाती हैं। उनके नाम लिखने को कहें।
*⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट)* बड़े समूह में मौखिक रूप से संख्याओं की तुलना करने को कहें। https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* छोटे-छोटे समूह में कुछ संख्याएँ दें और उनके स्थानीय मान पर बातचीत करें। https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (20 मिनट)* जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें और सवाल हल करके दिखाएँ। https://youtu.be/3is9BAaNUnU

*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक27.12.2023 सप्ताह 18 दिवस2*
 *🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* कुछ बच्चों से पूर्व में की गई गीत/कविता करवाने के लिए प्रेरित करें और उन्हें करने के लिए कहें। https://youtu.be/4slwdnJXJbM
*🕰️बातचीत-(10 मि)* किताब की कहानी को मजेदार तरीके से सुनाने के लिए कहें।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)*
कहानी पर समूह में प्रश्न बनाना व एक-दूसरे से पूछें। कहानी पर रोल प्ले की तैयारी करें।
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* माइंड मैप- अकाल शब्द सुनकर आप के मन में कौन-कौन से शब्द आ रहे हैं, उनको कॉपी / बोर्ड पर लिखने एवं शब्दों से वाक्य बनाने के लिए कहें। https://youtu.be/0pjd4RwLvgk
*🕰️लेखन (15 मिनट)* रोल प्ले के संवाद समूह में चर्चा करके लिखें।
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से गुणा की संक्रिया पर बातचीत करें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
*⏲️संख्या पहचान (10 मिनट)* छोटे समूहों में एक-दूसरे समूह से 2 से 5 तक के पहाड़े के बारे में पूछने को कहें। जैसे - पाँच सत्ते कितना?
*⏲️शाब्दिक सवाल(30 मिनट)* गुणा के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करते हुए हल करवाएँ। https://youtu.be/o4APY4lLmMo
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* मीना पानी की बोतल में 750 मिलीलीटर पानी लेकर स्कूल गई। स्कूल से वापस आने पर बोतल में 200 मिलीलीटर पानी था। बताएँ, मीना कितना पानी पी लिया?
*

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)