*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 26.12.2023 सप्ताह 18 दिवस 1*
*🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)*
बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें।
*🕰️बातचीत (5 मिनट)* मेरे दोस्त कहानी के चित्र और नाम पर चर्चा करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/e2NmXFEMA7Q
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
मेरा दोस्त कहानी बच्चों को हाव-भाव से सुनाएँ और अलग-अलग प्रश्नों के माध्यम से कहानी पर चर्चा करें
*🕰️शब्द भंडार के खेल (20मिनट)* दोस्त शब्द पर माइंड मैपिंग करने को कहें। माइंड मैप में आए शब्दों को वर्गीकरण करने को कहें।
*🕰️लेखन (10 मिनट)* दोस्त शब्द पर चर्चा करें। अपने किसी सबसे अच्छे दोस्त के बारे में कुछ वाक्य लिखने के लिए कहें। https://youtu.be/NUs51GTtSCw
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट)* सभी बच्चों को कुछ कंकड़ देकर उन्हें अलग-अलग समूह में बराबर-बराबर कंकड़ सजाने को कहें। उसके बाद उन कंकड़ों की मदद से आकृति बनाने को कहें। https://youtu.be/n_UkHL1xnZA
*⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट)* बच्चों से खेल-कूद विषय पर बातचीत करें। किसी एक खेल को लेकर चर्चा करें, कि उसमें गणित का उपयोग हम कहाँ करते हैं? जैसे- कबड्डी खेल में गणित कहाँ-कहाँ दिखाई देता है? https://youtu.be/u4TShZCxM0U
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में 5-5 के अंतराल पर 100-1 तक की संख्याओं के साथ उल्टा चार्ट वाचन करें। इसी प्रकार स्तर के अनुसार छोटे समूह में अभ्यास करें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (20 मिनट)* जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें और सवाल हल करके दिखाएँ। https://youtu.be/3is9BAaNUnU
*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक26.12.2023 सप्ताह 18 दिवस1*
*🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ। धम्मक धम्मक आता हाथी।
*🕰️बातचीत-(10 मि)* खेती के लिए पानी क्यों जरूरी है, अगर पानी न होता तो क्या होता? बातचीत करें।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)*
अकाल कहानी के शीर्षक पर चर्चा करें। बच्चों को ज़्यादा-से-ज्यादा बोलने का मौका दें। हाव-भाव के साथ कहानी सुनाने के लिए कहें। https://youtu.be/ahgdP-v5eyU
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* आपके अनुसार अकाल से बचाव के लिए क्या-क्या करना चाहिए। https://youtu.be/0pjd4RwLvgk
*🕰️लेखन (15 मिनट)* पेड़-पौधे क्यों जरूरी हैं? लिखने के लिए कहें। अपने लिखें को पुनः पढ़े और ठीक करके लिखें। https://youtu.be/-0m5KphFF6Y
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से घटाव की संक्रिया पर बातचीत करें।
*⏲️संख्या पहचान (10 मिनट)* 2 से 5 तक के पहाड़े में हल्ला बोल पहाड़ा बोल का खेल कराएँ।
*⏲️शाब्दिक सवाल(30 मिनट)* घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करते हुए हल करवाएँ https://youtu.be/OXT0pZeKppI
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* एक बड़े बोरे में 50 किलोग्राम 250 ग्राम चावल है और छोटे बोरे में 25 किलोग्राम 300 ग्राम गेहूँ है। बताएँ, गेहूँ से चावल कितना अधिक है ?